ईद ए मिलाद पर पुलिस चौकन्ना

  • सतीश केंगार & मुंबई लाइव टीम
  • उत्सव

भायखला - भायखला तांबीट नाका में ईद ए मिलाद निमित्त बड़ा मंच बनाया गया। इस निमित्त यहां से निकलने वाले उर्स का स्वागत किया गया। ईद ए मिलाद के निमित्त भायखला के विधायक वारीस पठान ने जगह जगह जाकर लोगों से मुलाकात किया। ईद ए मिलाद के जुलूस में किसी तरह की अनैतिक घटनाएं न घटे इसके लिए पुलिस के पुख्ता इंतजाम देखे गए। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से बाबुराव जगताप मार्ग व मौलाना आजाद मार्ग बंद रखा गया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़