एलईडी गणेश की भक्तों में मांग

गणेशोत्सव के दौरान भक्त बप्पा की अलग अलग मुर्तिय़ों की स्थापना करते है। कोई इकोफ्रेंडली बप्पा की मुर्ति को बैठाता है तो वही कोई हिरे और मोती से बनी बप्पा की मुर्ति की स्थापना करता है। घाटकोपर में एक मुर्तिकार ने एलईडी लाइट्स और रिमोट की मदद से बप्पा की मुर्ति बनाई है।

घाटकोपर के साईनाथ नगर में प्रांजल गणेश कला केंद्र के नितीन चौधरी ने इस अनोखी मुर्ति को बनाया है। इस बप्पा की मुर्ति को एलईडी लाइट्स से बनाया गया है जो रिमोट कंट्रोल की मदद से चलता है। मुर्ति के बाहरी अंगों , मुकुट , सिंहासन पर इन एलईडी लाईट्स को फिट किया गया है। जिन्हे रिमोट कंट्रोल की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है।

नहीं होगा इस गणपति का विसर्जन

मुर्ति में एलईडी लगे होने के कारण इस मुर्ति को विसर्जन काफी मुश्किल होता है लेकिन गणेशोत्सव के बाद भी आप इस मुर्ति का इस्तेमाल कर सकते है। घर की बिजली और कार की बैटरी से भी इसे चलाया जा सकता है।

देश के अलग अलग हिस्सो से हो रही है मांग

एलईडी से बने इस बप्पा की मुर्ति की मांग देश के कोने कोने से आ रही है । गोवा, पुणे, कोकण, सातारा ,सांगली जैसे इलाके से इस मुर्ति की मांग आ रही है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़