विसर्जन के समय हाईटाइड की चेतावनी, बीएमसी ने जारी किया टाइम टेबल

गणपति विसर्जन के समय समुद्र में हाईटाइड आने की आशंका के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने खास तौर पर भक्तों को सावधान रहने की अपील की है। हाईटाइड को देखते हुए बीएमसी ने एक टाइम टेबल भी जारी किया है। इस टाइम टेबल में विसर्जन के सभी दिनों यानी डेढ़ दिन से लेकर 12 दिन तक हाईटाइड आने की जानकारी दी गयी है।

 

आपको बता दें कि मुंबई में बप्पा के आगमन के बाद से ही लगातार बारिश हो रही है। डेढ़ दिन की गणपति विसर्जन के समय तो पूरे दिन रुक रुक बारिश हो रही है। एहतियातन के तौर पर मुंबई पुलिस और बीएमसी के अलावा लाइफ सेफ गार्ड के कई कर्मचारी विसर्जन स्थल पर तैनात हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़