धर्म के नाम पर लेते हैं जान !

  • विलास तायशेटे & मुंबई लाइव टीम
  • उत्सव

चेंबुर – विजयादशमी के दिन मां दुर्गा का विसर्जन करने के बाद चेंबुर स्थित अयोध्यानगर वाशीनाका के मंदिर में हर साल धर्म और प्रथा के नाम पर बकरे की बली दी जाती है। यह रूढ़वादी प्रथा 1950 से चल रही है। महाप्रसाद के रूप में बकरे का मटन भक्तों के बीच वितरित किया जाता है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़