...जब जमीन से मिली मां दुर्गी की मुर्ती।

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • उत्सव

गोरेगाव - आय.बी.पटेल रोड पर काफी पुराना माता का मंदिर है जहां पर पिछलें 61 सालों से मां दुर्गा की स्थापना की जा रही है। कहा जाता है की 1955 में एक भक्त को जमीन खोदने के दौरान मां दुर्गा की मुर्ती मिली। मुर्ती मिलने के बाद लोगों ने उस जमीन पर मंदिर बनाना शुरु किया। 15 साल में ये मांदिर बनकर तैयार हुआ। मां दुर्गा की स्थापना के साथ साथ मंडल गरीब विद्यार्थियों की मदद, स्वास्थ शिबिर . नेत्र चिकित्सा का भी आयोजन करता है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़