साईंबाबा की भव्य पालकी

  • अपर्णा गोतपागर & मुंबई लाइव टीम
  • उत्सव

घाटकोपर- पंतनगर में श्री उम्ब्रेश्वर साईंनाथ मंदिर की तरफ से विजय दशमी के अवसर पर मंगलवार को सुबह 10 बजे साईबाबा की भव्य पालकी निकाली जाएगी। इस बार श्री उम्ब्रेश्वर साईनाथ मंदिर का 28वां वर्ष है। साईंबाबा के पालकी जुलूस के मौके पर सुबह से शाम तक विविध आरती कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सुबह 5 बजे काकड आरती, 5.30 बजे अभिषेक, 6 बजे भुपाली आरती, दोपहर 2 बजे मध्यांन आरती और शाम 7 बजे धूप आरती होगी। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों के आने की संभावना है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़