स्पेयर पार्ट से बनाई गई गणपति

मुंबई में गणेशोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। पारंपरिक मुर्तियों के साथ साथ शहर में कई और अलग तरह की मुर्ती भी दिखाई देती है। मुंबई के गोरेंगांव इलाके के ओबराय मॉल में गाड़ियों के स्पेयर पार्टस के जरिए बप्पा की मुर्ती बनाई गई है। गणेश की इस मुर्ती को फोर्ड कंपनी ने बनाया है।

डिस्क ब्रेक , स्पेंडर, स्पार्क प्लग और क्लच प्लेट का उपयोग कर 6.5 फुट लंबी गणेश की मुर्ती बनाई गई है। । यह मूर्ति फोर्ड के कार्यशाला में माधवी खेतान द्वारा तैयार किया गया है। मुर्ति को गोरेगांव के ओबेराय मॉल में लोगों के लिए रखा गया है।

फोर्ड इंडिया के सेल्स डिपार्टमेंट के महाप्रबंधक सौरभ मखीजा का कहना है की " यह मूर्ति बहुत रचनात्मक रूप से विकसित की गई है, इस मूर्ति के माध्यम से हम मोटर वाहन सुरक्षा में वास्तविक स्पेयर पार्ट्स के उपयोग के महत्तव को बढ़ावा देने की कोशिस कर रहे है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़