चिंचपोकली में दत्त जयंती के निमित्त महापूजा

  • सतीश केंगार & मुंबई लाइव टीम
  • उत्सव

चिंचपोकली - डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर मार्ग स्थित बदक चॉल में मंगलवार को दत्त जयंती निमित्त महापूजा का आयोजन किया गया था। नवबालक खेल मंडल ने महापूजा का आयोजन किया था। मंडल ने अपने 50 साल पूरे किए हैं, इस मौके पर दत्त जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पूजा में बड़ी संख्या में भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

अगली खबर
अन्य न्यूज़