दशहरे पर बढ़े गेंदे के दाम

  • संचिता ठोसर & मुंबई लाइव टीम
  • उत्सव

दादर - दशहरे के साढ़े तीन बजे के मुहूर्त के चलते बाजार गेंदा फूलों से सज चुका है। गेंदा फूलों की मांग को दखते हुए बाजार में उसके दाम भी बढ़ गए हैं। किसानों से 20 रुपए किलों के भाव से खरीदे गए गेंदे की कीमत खुदरा विक्रेताओं के पास 80 से 100 रुपए किलों तक पहुंच गई है। दशहरे के चलते पिछले 4 दिनों से बड़ी मात्रा में लाल-पीले गेंदे के फूल बाजार में छाए हुए हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़