मुलुंड - मिठागर का एम एन खेडेकर मित्रमंडल पिछलें 53 सालों से मां दुर्गा की स्थापना करता आ रहा है। मंडल के सजावट को राजमहल का रुप दिया गया है। मंडल की ओर से गरबा का आयोजन ना करते हुए भजन, किर्तन का आयोजन किया जाता है।