विरोध की "हांडी" !

  • प्रविण वडनेरे & मुंबई लाइव टीम
  • उत्सव

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दहीहांडी पर दिए गए दिशा निर्देशों का असर तो इस त्योहार पर जरुर होना था I जहां एक तरफ राजनीतिक पार्टियां इसका विरोध कर रही थी वहीं दूसरी ओर गोविंदाओं ने भी अपने- अपने तरीके से कोर्ट के आदेश का विरोध किया I महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने कोर्ट के आदेशों को माननें से साफ मना कर दिया और जगह - जगह पर 20 फुट से उंची दहीहांडी लगाई I पार्टी से जुडे़ं नेताओं ने कहीं 6 थर , कहीं 7 थर तो कहीं 9 थर की दहीहांडी लटकाई I शिवसेना के उद्धव ठाकरे पहले ही कोर्ट के आदेशों के बारे में अपनी राय रख चुके है! राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ गोविंदाओं ने भी इस निर्णय का जमकर विरोध किया I कोई बीच सड़क पर सो गया तो किसी ने हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध किया I दादर के जय हनुमान गोविंदा पथक ने सीढ़ी लगाकर हांडी फोड़ी और अपना विरोध दर्ज किया I तो वही मालाड के बाल हनुमान गोविंदा पथक ने हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध किया I दादर के कोकण नगर गोविंदा पथक ने तो रास्ते पर लेटकर ही 9 थर बनाकर अपनी असहमती दर्ज कराई I भले ही कोर्ट के इस आदेश से इस बार जख्मी गोविंदाओं की संख्या में कमीं आई हो लेकिन लोगों में नाराज़गी तो साफ देखी जा सकती थी I

अगली खबर
अन्य न्यूज़