बाल दिवस पर बच्चों के लिए खास

  • रेणुका गरकल & मुंबई लाइव टीम
  • उत्सव

मुंबई – बाल दिवस के मौके पर कई लोग नए नए ऑफर लेकर सामने आए। मामागोटो ने दस साल से कम आयु के बच्चों के लिए मुफ्त काद्य पदार्थ उपलब्ध कराए हैं। वहीं 'ट्रू फिट एंड हिल' ने 12 साल से नीचे की उम्र के बच्चों की फ्री में हेयर स्टायल बनाई। भायखला रानीबाग के भाऊ दाजी लाड संग्रहालाय ने छोटे बच्चों समेत अभिभावकों के लिए पारंपारिक खेलों का आयोजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक और बच्चे मौजूद थे। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़