रक्षा बंधन के लिए पोस्ट ऑफिस ने जारी किये स्पेशल कार्ड

  • नितेश दूबे & वैभव पाटील
  • उत्सव

रक्षाबंधन आने के कुछ दिनों पहले ही बहनें अपने भाईयों के लिए राखी खरिदने में जुट जाती है। इतना ही कई बार भाईयों के अपने साथ ना होने के कारण बहने अपने भाईयों को पोस्ट ऑफिस के जरिए राखी भेजती है। राखी आते ही पोस्ट ऑफिस में भाईयों को राखी भेजने के लिए बहने पोस्ट ऑफिस पहुंच रही है। मुंबई के साथ साथ पूरे राज्य में पोस्ट ऑफिस में भाईयों को राखी भेजने के लिए बहनों की भीड़ उमड़ने लगी है।

यह भी पढे़- मुंबई में गणपति का आगमन शुरु

रक्षा बंधन के दिन राखी बांधने के लिए बहने अपनी भाईयों का इंतजार करती है, लेकिन या तो विदेश में रहने के कारण या फिर किसी काम के कारण विदेश जाने वाले भाई, रक्षा बंध के दिन घर नहीं आ पाते है। पोस्ट ऑफिस ने इस बात को ध्यान में रखते हुए पीला रंग और गुलाबी रंग के विशेष पोस्टकार्ड बनाए है। यह पोस्टकार्ड डाकघर में दस रुपये में उपलब्ध है।

यह भी पढ़े- राखी और गणेशमूर्ती जीएसटी के दायरे से होंगे बाहर

इसने 10 अगस्त से राखी भेजना शुरु कर दी गई है। इसके अलावा, राखी भेजने का अनुपात डाक के माध्यम से बढ़ गया है। सामान्य डाकघर पर्यवेक्षक सूर्यकांत काजोलोकार ने बताया की पिछले 10 दिनों में कुल 5,250 पत्रिकाएं भेजी गई हैं, जिन्हें 750 से 800 'स्पीड पोस्ट' और 'रजिस्टर' दैनिक भेजा गया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़