बाल्मीकि दिवस पर झांकी

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • उत्सव

बोरीवली पश्चिम - एक्सर रोड और योगी नगर में महर्षि वाल्मीकि जयंती दिवस पर साईं बाल्मीकि सेवा संघ द्वारा झांकी निकाली गई। यह झांकी रविवार माहऋषि बाल्मीकि की जयंती पर बच्चों द्वारा निकली गयी। इस झांकी का उदेश्य महर्षि बाल्मीकि को याद करके उनकी उपलब्धियों को सबको बताना। झांकी में गाजेबाजे के साथ रथयात्रा पूरे एरिया में निकाली गयी। बच्चों ने बताया कि महर्षि बाल्मीकि ने रामायण जैसे ग्रथ की रचना की है । राजा रामचन्द्र की जीवनशैली को सम्पूर्ण विश्व में उजागर किया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़