परेल में मनी दत्त जयंती

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • उत्सव

परेल - भोईवाडा धाकटी शिवडी परिसर स्थित साईबाबा मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी दत्त जयंती निमित्त साई भंडारा आयोजित किया गया। मंगलवार को साई भंडारा का आयोजन किया गया।

स्थानीय रहिवासी लता कांबले ने बताया कि इस भंडारे में लगभग 5 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे। उन्होंने बाबा के दर्शन कर प्रसाद लिया। यह प्रथा पिछले कई सालों से चली आ रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़