दिवाली में बढ़ी दीयों कि मांग

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • उत्सव

भोईवाडा़- दिवाली में महज कुछ ही दिन बचे हुए है। एसे में बाजारों में अलग अलग तरह के दिए आ गए है। भोईवाडा़ बाजार इन दिनों अलग -अलग दीयों से भरा पड़ा है। इन दीयों कि किमत 10 रुपये से शुरु होकर 500 रुपये तक जाती है। मिट्टी, चीनी मिट्टी, टिन, कांच से बने दीयों कि मांग बाजारों में खासी देखी जा सकती है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़