इनकी दिवाली पुलिस के साथ

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • उत्सव

वडाला - शिवमुद्रा युवा प्रतिष्ठान के कार्यकर्ताओं ने दिवाली का पर्व पुलिस के साथ शुक्रवार को मनाया। दिवाली का त्योहार घर घर में मनाया जाता है, पर उस दिन आम जनता को कोई परेशानी न हो इस लिहाज से पुलिस हर गली कूचे में तैनात रहती है। इसी को ध्यान में रखकर इन कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ दिवाली मनाई और उन्होंने पुलिस को मिठाई देकर पुलिस को शुभकामनाएं दीं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़