संत बोनावेंचर मेले का आयोजन

  • जयाज्योती पेडणेकर & मुंबई लाइव टीम
  • उत्सव

एरंगल गांव – राष्ट्रीय एकोपा और सर्वधर्म स्नेहभाव के लिए संत बोनावेंचर मेले का आयोजन मालाड के एरंगल गांव में रविवार को किया गया। इस मेले में सभी धर्मों के लोगों ने हिस्सा लिया।

हर साल जनवरी के दूसरे रविवार को एरंगल गांव में इस मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले का आयोजन हिंदू और क्रिश्चन धर्म के लोग मिल कर करते  हैं।

चर्च के ब्रदर सचिन मुंतोडे का कहना है कि इस मेले में सभी धर्मों के लोग एक साथ मिलकर इस मेले का आयोजन करते हैं और साथ ही सभी धर्मों के लोग एक दूसरे को मिलकर सहयोग करते हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़