पारंपरिक कंदिल करेंगे दिवाली रोशन

वरली- दीपावली के लिए वरली के बीबीडी चाल में रहने वाले युवक पारंपरिक तरीके से कागज की कंदिल तैयार कर रहे हैं। इस बार युवक चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार कर भारतीय सामानों से पारंपरिक कंदिल तैयार कर रहे हैं। मध्यम आकार के कंदिल की कीमत 50 रुपए और छोटे आकार के कंदिल की कीमत 25 रुपए रखी गई है। इस बार महंगे सामानों के चलते कंदिल के दाम भी बढ़े हैं। बीबीडी चाल में रहने वाले ये युवक दिवाली के मौके पर सालभर की कमाई कर लेते हैं उसके बाद सालभर कॉलेज और ऑफिस के काम में व्यस्त रहते हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़