वडाला लोहमार्ग पुलिस स्टेशन में शस्त्र पूजा

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • उत्सव

वडाला - दशहरे के अवसर पर वडाला के लोहमार्ग पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ निरीक्षक आईबी सरोदे के हाथों शस्त्र पूजा की गई। इस मौके पर पुलिस स्टेशन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। सरोदे ने कहा कि सरकार ने लोगों की सुरक्षा का जिम्मा हमें सौपा है, जिसमें शस्त्रों का योगदान अहम है, इसलिए शस्त्र की पूजा बहुत जरूरी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़