छठ व्रतियों ने दिया सूर्य भगवान को अर्घ्य ​

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • उत्सव

​दहिसर पश्चिम - सोमवार ​सुबह 4 बजे ​दहिसर पश्चिम कांदरपाड़ा के तालाब में छठ व्रती महिलाओं ने पूरे विधि विधान से ​पूजा अर्चना कर सूर्य भगवान को अर्घ्य ​दिया। इसके बाद ​छठव्रती महिलाओं ने ​छठ माता को प्रणाम कर उनसे संतान-रक्षा का वरदान मां​गा और प्रसाद खाकर अपना व्रत तोड़ा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़