10 रुपये में यहां खाए भरपेट खाना

माटुंगा- आज के महंगाई के जमाने में अगर कोई आपको दो पैसे बचा दे तो कितनी बड़ी बात हो जाती है। लेकिन क्या कभी आपने सुना है की 10 रुपये में आपको भरपेट खाना मिल सकता है। माटुंगा के राज रोटी सेंटर में जरुरतमंदो को 10 रुपये में एक पैकेट खाना दिया जाता है। श्रीमद रामचंद्र आत्म तत्व रिसर्च सेंटर (पर्ली) के सानीसा आश्रम के द्वारा इस सेंटर को चलाया जाता है।

10 रुपये आपको इस सेंटर में 6 रोटी, भाजी और एक केला दिया जाता है। जिनकी पगार 5 से लेकर 8 हजार के बीच है उन्हे यहां पर ये सेवाएं दी जाती है। सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक इस सेंटर में प्रतिदिन 30 से 40 जुरुरतमंद आते है।

साल 2016 से ये सेंटर जरुरतमंदो को ये सेवा देता आ रहा है। इस सेंटर में 5 महिलाएं कार्य करती है। इस सेंटर के संचालिका स्वाती कामदार का कहना है की उनके सेंटर का मकसद जरुरतमंदो की मदद करना है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़