शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में आपने थंगबली का नाम तो जरुर ही सुना होगा। फिल्म में थंगबली का किरदार निभानेवाले निकितिन धीर ने दर्शको के मन में किरदार की ऐसी छाप छोड़ी की आज भी कई दर्शको को इस किरदार के बारे में अभी तक याद है। लेकिन अब इसी नाम से मुंबई के माहिम इलाके में एक दक्षिण भारतीय होटल खुला है। जिसका नाम भी थंगबली रखा गया है।
इस होटल में आपको साउथ इंडियन खानों की अच्छी खासी वेरायटी मिल जाएगी।दरअसल होटल के मालिक को फिल्म इतनी अच्छी लगी की उन्होने फिल्म के किरदार के नाम पर ही अपने होटल का नाम रख लिया।
(Image courtsey- Zomatto)
यह होटल दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहता है। साउथ इंडियन खानों के साथ साथ आप यहां कई अन्य तरह के खानों का स्वाद ले सकते है। जैसे नीर डोसा, झींगा करी, बॉम्बील फ्राई, चिकन चेत्तीनाद, मालाबारी पराठा, सोल कढ़ी और कई तरह के सी फूड्स का मजा ले सकते है।
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)