मछलियों का हत्यारा कौन ?

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • फुटबॉल

मालाड – मालाड पूर्व में स्थित शांताराम तालाब में अचानक हजारों की संख्या में मरी हुई मछलियां दिखने से इलाके में हडकंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसका कारण तालाब का दूषित होना बताया। बीएमसी के कर्मचारियों ने इन मरी हुई मछलियों को बाहर निकाला। अभी कुछ महीने पहले भी इसी तालाब में मरी हुई मछलियां पाई गयी थी अब एक बार फिर से इन मछलियों के मरने से बीएमसी की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि शांताराम उद्यान बीएमसी के अंतर्गत आता है। स्थानीय लोगों ने आशंका जतायी है कि अगर इस तालाब को साफ नहीं किया गया तो तालाब की सारी मछलियां मर जाएंगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़