धारावी में बुधवार को मिले मात्र 18 मरीज, आंकड़ा घटने से थोड़ी राहत

मुंबई में जिस गति से कोरोना फैल रहा है उसे देखते हुए एक राहत भरी खबर आई है। बुधवार को धारावी में कोरोना (Dharavi Coronavirus Updates) के केवल 18 मरीज जी दर्ज किए गए, जबकि पिछले कई दिनों से यहाँ हर दिन 40 से 45 मरीज सामने आ रहे थे।

धारावी में इस समय कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1639 हो गई है। बुधवार को जो 18 नए मरीज सामने आए वे दामोदर बिल्डिंग, लाल बहादूर शास्त्री नगर, आजाद नगर, जय भवानी सोसायटी, 90 फ़ीट रोड, मित्रसंघम हाउसिंग सोसायटी, मुकुंद नगर, नेताजी सोसायटी, पीएमजीपी कॉलोनी, कुंभारवाडा, धारावी क्रॉस रोड, 60 फ़ीट रोड और गुल मोहम्मद चाल में एक-एक मरीज सामने आए, तो वहीं माटुंगा लेबर कैम्प में 5 मरीज सामने आए। गौरतलब है कि धारावी में अभी तक 60 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है।

धारावी की आबादी करीब 6.5 लाख है. यहां का जनसंख्या घनत्व 2,27,136 है। बीएमसी सूत्रों के मुताबिक नगर निकाय 213 निरूद्ध क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं और दवाइयों की आपूर्ति कर रहा है।

इस इलाके में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का मुख्य कारण छोटे-छोटे कमरे और तंग गलियां हैं। इसलिए, यहाँ सोशल डिस्टेंस नियमों का पालन करना असंभव है।

बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, चूंकि सैकड़ों लोग इलाके में साझा शौचालय का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा अधिक है। यही कारण है कि इन स्थानों को नियमित रूप से साफ सुथरा करने की जरूरत है।'

धारावी के बगल स्थित माहिम में 24 मरीज मिलने से यहाँ कुल मरीजों की संख्या 375 हो गई। दादर में भी 6 नए मरीज मिलने से यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 245 तक पहुंच गया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़