कल्याण डोंबिवली में 268 नए कोरोना के मरीज किये गए दर्ज

मुंबई से सटे ठाणे के कल्याण-डोंबिवली इलाके में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन द्वारा प्रयास के बावजूद यहां आये दिन मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है।

कल्याण-डोंबिवली नगरपालिका क्षेत्र (KDMC) में मंगलवार को 268 नए कोरोना (Covid-19) रोगी पाए गए। जबकि 9 मरीजों की मौत हो गई है। KDMC में इस वायरस के कारण अब तक 264 मरीजों की मौत हो चुकी है।

पिछले कुछ दिनों से, कल्याण-डोंबिवली इलाके में रोजाना 450 से लेकर 500 तक कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। हालांकि, मंगलवार को मरीजों की संख्या में थोड़ी बहुत कमी देखने को जरूर मिली। इसके साथ ही मंगलवार को 381 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए। कल्याण-डोंबिवली में अब तक 10 हजार 428 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

KDMC के जिन इलाकों से नए मरीज सामने आ रहे हैं उसमे कल्याण ईस्ट से 42, कल्याण वेस्ट से 67, डोंबिवली ईस्ट से 101, डोंबिवली वेस्ट से 47, मंडा-टिटवाला 5, मोहना 5, पिसवली से 1 मरीज शामिल हैं। वर्तमान में 5910 मरीजों का इलाज चल रहा है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़