बचिए इस कीड़े से

चेंबुर – वैसे तो मुंबई में ठंठ शुरु होते ही सुरवंटा (एक तरह का कीड़ा) अपना रंग दिखाना शुरु कर देता है। इसके काटने से त्वचा जलती है और सूज जाती है। इस साल यह सुरवंटा समय से पहले ही चेंबुर के घटला गांव, खारदेव नगर व चेंबुर कॅम्प परिसर में बड़े पैमाने पर दिखाई दे रहे हैं। रहिवासियों ने बीएमसी से निवेदन किया है कि परिसर में जल्द से जल्द फव्वारा किया जाए। ताकि सुरवंटा से निजात मिल सके।

अगली खबर
अन्य न्यूज़