बीएमसी हैल्थ को लेकर सजग, तैनात किए डायटिशयन

खराब खान-पान और बिगड़ी जीवन शैली की वजह से ज्यादातर लोग डायबिटीज और हायपरटेंशन जैसी तमाम बीमारियों से ग्रसित हैं। इस ओर बीएमसी ने अब खास कदम उठाए हैं। निजी अस्पतालों की तरह अब बीएमसी में भी आपको डायटिशन मिलेंगे। जिसका लाभ गरीब और जरुरतमंद लोगों को होगा। वे अपने बेहतर खानपान का चार्ट तैयार करवा सकेंगे और खराब खान-पान की वजह से होने वाली बीमारियों से बच सकेंगे।

बीएमसी के 127 दवाखानों में 127 डायटिशन तैनात रहेंगे। इसके लिए बीएमसी और इंडियन डायटेटिक असोसिएशन (आईडीए) का गठजोड़ हुआ है। इस सबंध में निविदा प्रक्रिया पूरी हो गई है और जल्द 15 दिन के भीतर यह काम शुरु हो जाएगा। शुरुआत में 6 महीने के लिए डायटिशन को दवाखानों में मानद आधार पर नियुक्त किया जाएगा। अच्छे परिणाम मिलने के बाद इसे और जगहों पर शुरू किया जा सकता है।

बीएमसी स्वास्थ्य विभाग की कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर पद्मजा केसकर ने कहा कि पायलेट आधार पर कुछ महीने पहले दवाखानों पर डायटिशन रखने की शुरुआत हुई थी, जिसके हमें काफी बेहतर परिणाम मिले थे। अब इसे 127 डायटिशन को लेकर हम शुरू कर रहे हैं। ये डायटिशन सप्ताह में एक बार अपनी सेवाएं देंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़