यह संस्था करेगी 24 घंटे केयर

मुंबई - मुंबई जैसे शहर में रहकर अपने परिवार का पालन पोषण करना किसी चैलेंज से कम नहीं। कई बार तो लोगों की आमदनी इतनी कम होती है की वह सही तरिके से अपने परिजनों की बीमारी का इलाज भी नहीं करवा पाते।

केअर 24 नाम की संस्था ऐसे ही लोगों की मदद के लिए सामने आई है। डिमेंशिया से ग्रसित लोगों के लिए ये संस्था किसी वरदान से कम नहीं। डिमेंशिया एक तरह की मानसिक बीमारी है जिसमे पिड़ीत अपनी जीवनी की ज्यादातर यादें भूल जाता है। डिमेंशियां से परेशान 66 वर्ष की रेणुका मेहरा पिछलें कई सालों से वील चेअर पर है। लेकिन केयर 24 की ओर से चारुलता शिंदे उनका 24 घंटो ध्यान देती है। ये सुविधा प्रतिदिन आपको 250 रुपये से मिल सकती है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़