रश्मि ठाकरे को कराया गया अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) की पत्नी रश्मि ठाकरे (rashmi thackeray) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ दिनों पहले ही उनकी रिपोर्ट कोरोना पोज़िटिव (corona positive) आई थी, जिसके बाद वे घर में ही क्वारंटाइन थीं। होम क्वारंटाइन (home quarantine) के दौरान उन्हें खांसी की शिकायत शुरू होने के बाद उन्हें अब अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

रश्मि ठाकरे को दक्षिण मुंबई स्थित रिलायंस अस्पताल (reliance hospital) में भर्ती कराया गया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि 11 मार्च को रश्मि ठाकरे ने कोरोना वैक्सीन (vaccine) की पहली डोज भी ली थी।

बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही उनके बेटे और महाराष्ट्र के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya thackeray) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद आदित्य घर पर ही क्वारंटाइन हो गए।

सूत्रों के अनुसार, आदित्य ठाकरे के संपर्क में आने के बाद ही रश्मि ठाकरे भी कोरोना की चपेट में आ गईं।

रश्मि, मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास 'वर्षा' बंगले में क्वारंटाइन थी। लगभग एक हफ्ते से उन्हें खांसी आ रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़