Coronavirus Updates in Maharashtra: धारावी में 2 और नए केसों की हुई पुष्टि, कुल मामले हुए 5

एशिया की सबसे बड़ी बस्ती मुंबई की धारावी में कोरोना के मामले लगातार सामने ही आ रहे हैं। शनिवार को यहां कोरोना के और 2 नए मामले सामने आए, जिससे अब तक यहां से कुल 5 कोरोना पीड़ित सामने आ चुके हैं। इन पांचों में से एक मरीज की मौत हो चुकी है।

शनिवार को जो 2 नए मामले सामने आए उसमें एक 30 साल की महिला शामिल है जो इसी वायरस के संक्रमण से मृत हो चुके पुरुष के इलाके की ही रहने वाली है। जबकि एक 48 साल का पुरुष है जो धारावी के ही एक स्लम का रहने वाला है.

इससे पहले एक मार्च को यहाँ पहला मामला सामने आया था, जिसमें एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी थी। जांच के दौरान पता चला था कि उस व्यक्ति ने अपने घर मे दिल्ली के तब्लीगी मरकज से लौटे हुए कुछ लोगों को पनाह दी थी।

और दो मार्च को यहां से दूसरा मामला सामने आया था और तीसरा मामला भी अभी हाल ही में सामने आया था।

गौरतलब है कि देश भर में कोरोना पॉज़िटिव होने के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से ही सामने आए हैं, कई उपाय के बाद भी यहाँ अभी भी कोरोना के केस सामने आ रहे हैं।

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से अब तक 60 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी हैं और संक्रमितों की संख्या भी लगभग 3000 तक पहुंच गई है।

हालांकि इसी खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से कुल 184 लोग ठीक हो चुके हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़