डेंगू का कहर जारी

मुंबई - डेंग्यू-चिकुनगुनिया का कहर शहर में बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि बीएमसी दावा कर रही है कि डेंग्यू, मलेरिया व चिकुनगुनिया से संबंधित जागरुगता मुहिम से बीमारियों पर कमान कस ली गई है। पर दूसरी तरफ लगातार बीमारियां बढ़ती नजर आ रही हैं। अक्टूबर महीने में डेंगू के 228 मरीज व चार हजार 98 संशयित मरीज सामने आए। वहीं चिकुनगुनिया के 10 मरीज मिले। अक्टूबर में डेंगू से पांच लोगों की मौत हुई है। साकीनाका के एक 20 वर्षीय युवक की मौत केईएम अस्पताल में 17 अक्टूबर को उपचार के दौरान मौत हुई।

अक्टूर महीने के रोगों के आंकड़े

बुखार - 14156

मलेरिया - 577

डेंगू - 228

संशयित डेंगू - 4098

चिकनगुनिया - 10

संशयित चिकनगुनिया - 47

लेप्टो - 33

संशयित लेप्टो - 239

अगली खबर
अन्य न्यूज़