मुंबई में हर रोज 3 लोगोंं में डेंग्यू के लक्षण

मुंबई में डेग्यू की समस्या बीएमसी के लिए सिरदर्द बनी हुई है। 37 संदिग्ध डेंगू रोगियों को बीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया है। एक आरटीआई के जवाब में ये बात सामने आई है। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने बीएमसी से आरटीआई दाखिल कर डेंग्यू के मरिजों के बारे में जानकारी मांगी थी। इस जानकारी के अनुसार 35 महीनों में मुंबई में 38 लोगों की डेंग्यू के जरिए मौत हो गई है।

तीन साल के आकड़े

कुछ दिन पहले, सूचना कार्यकर्ता अनिल गलगली ने बीएमसी से पिछले 3 वर्षों में बीएमसी क्षेत्र में डेंगू रोगी की जानकारी मांगी थी। जिसके बाद बीएमस के लोक स्वास्थ्य विभाग ने 2016, 2017 और 11 नवंबर 2018 तक आकड़ो जवाब में दिये। इन 35 महीनों में कुल 38 लोगों की डेंग्यू के जरिए मौत हो गई है।

इन आंकड़ों के अनुसार इस महीने 37 संदिग्ध रोगी डेंग्यब के पाए गए है। जिनमें से 3 रोगियों को डेंग्यू होने की पुष्टी की गई है। बीएमसी के दिये गए आकड़ो के मुताबिक पिछलें तीन सालों में लगभग हर महीने एक डेंग्यू मरिज की मृत्यु हो गई है।

डेंगू रोगी के आंकड़े 

वर्ष

संदिग्ध रोगी 

रोगीमौत

2016

13 हजार 213

1 हजार 180 

07

2017

12 हजार 9 13 

1 हजार 134

 17

11 नवंबर 2018

13 हजार 138

 945

 14

अगली खबर
अन्य न्यूज़