एक्सर गांव में खुलेगा 'आईबैंक'

बोरीवली - एक्सर गांव में महापालिका स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुंबई पालिका क्षेत्र में पहला आईबैंक शुरू करने जा रहा है। इस आईबैंक में दान स्वरूप प्राप्त आखों को संभाल कर रखा जाएगा और जरूरत मंद लोगों को इसे प्रदान किया जाएगा जिससे उनकी आखों को नई रोशनी मिल सके। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस नेत्रबैंक की सभी सेवाएं मरीजों को मुफ्त में दी जाएगी। स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पद्मजा केसकर ने बताया कि इस आई बैंक के लिए मांगे गए निविदा में बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं। जिसे जल्द ही फाइनल कर लिया जाएगा। जिस भी संस्था को ठेका दिया जाएगा उस पर नेत्रसंकलन, जतन और वितरण की भी जवाबदारी होगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़