नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

कालाचौकी - अभ्युदयनगर में पंचशील सेवा संघ मुंबई और हेल्थ केयर ट्रस्ट के राम गायकवाड़ के संयुक्त तत्वाधान में अभ्युदयनगर के कार्यालय में मुफ्त आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 322 लोगों ने आंख की जांच करवाई। जिसमें 200 लोगों को आंख की समस्या के चलते दवाई और चश्मे वितरित किए गए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़