डेंग्यू से बढ़े ड्रैगन फ्रूट-किवी फल के दाम

बोरिवली पूर्व- मुंबई में दिन ब दिन डेंग्यू के मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है। मुंबई के सभी बड़े अस्पताल डेग्यू और मलेरिया के मरीजों से भरे पड़े हैं। डेंग्यू के मामलों में प्लेटलेट तेजी से गिरता है जिसे बढ़ाने के लिए पपीते का जूस,ड्रैगन फ्रूट और किवी फल बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। कई डॉक्टर अब पपीते के रस से बनी दवाएं भी लिख रहे हैं। इन दिनों चार-पांच कंपनियों के पपीते के रस से बने टैबलेट मार्केट में उपलब्ध हैं। जिनकी कीमत 240 से 410 रुपए तक है। इन दवाओं के कम से कम तीन हजार पैकेट रोजाना बिक रहे हैं। वहीं हांगकांग के ड्रैगन फ्रूट और न्यूजीलैंड के किवी फल की डिमांड भी अचानक बहुत बढ़ गई है। फल विक्रेताओं के मुताबिक 250 रुपए किलो बिकने वाला ड्रैगन फ्रूट की कीमत 400 रुपए तक पहुंच गई है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़