दवा कंपनी के चार कर्मचारियों पर मामला दर्ज

मुंबई - कुत्ते या किसी जानवर के काटने पर इलाज के लिए राबिपुर इंजेक्शन दिया जाना आवश्यक है। अगर इसे मरीज को न दिया जाए तो उसकी जान को खतरा हो सकता है।

लेकिन लगता है दवा कंपनियों को मरीजों की जान की परवाह नहीं है, तभी तो एक दवा कंपनी ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स ने मे. नॉर्थ वेस्ट फार्मा को इस दवा की सप्लाई करने से इनकार कर दिया। मे. नॉर्थ वेस्ट फार्मा ने 16 सितंबर से 22 नवंबर तक छह बार राबिपुर इंजेक्शन की मांग इस दवा कंपनी से की। लेकिन उसने सप्लाई नहीं की। इस दौरान दवा कंपनी द्वारा 1,28,410 इंजेक्शन की सप्लाई दूसरों को की गई। जिसकी शिकायत नॉर्थ वेस्ट फार्मा ने एफडीए से की, जांच में कंपनी के दोषी पाए जाने के बाद एफडीए ने भिवंडी पुलिस स्टेशन (ग्रामीण) में कंपनी के चार कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इस बात की जानकारी सतर्कता विभाग के प्रमुख हरिश बैजल ने दी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़