चलता फिरता हेल्थ सेंटर

घाटकोपर – हिराचंद देसाई रोड पर ‘युनिकेअर हेल्थ सेंटर’ की ओर से मुफ्त आरोग्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । हेल्थ सेंटर मंगलवार सुबह 9.30 बजे से दोपहर चार बजे तक खुला रहा। युनिकेअर हेल्थ सेंटर को जगह जगह पर लगाया गया। जीवन उर्जा फाऊंडेशन व रोटरी क्लब ऑफ यंग डोंबिवली की संयुक्तकता से ‘युनिकेअर हेल्थ सेंटर’ चालाया जा रहा है। इस सेंटर में संपूर्ण बॉडी स्कॅनिंग, ब्लड टेस्ट, नाड़ी परीक्षण, डायबिटीज, बीपी चेकअप, कोलेस्टेरॉल, ब्लड प्रेशर, आहार सलाह व थायरॉईड की जांच की जाती है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़