जैकी भगनानी ने किया बच्चों के सामने कसरत

  • जयाज्योती पेडणेकर & मुंबई लाइव टीम
  • स्वास्थ्य

कुरार – कुरार के एक मनपा स्कूल में बच्चे उस समय ख़ुशी से झूम उठे जब उन्होंने अपने बीच युवासेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे और अभिनेता जैकी भगनानी को पाया। मौका था बच्चों को फिटनेस से संबधित बातें बताने का। बच्चों को इन दोनों ने बच्चों को फिटनेस से संबंधित कई बातें बताई। जैकी भगनानी ने बच्चों के सामने कई कसरत किये और बच्चों से भी कसरत करवाया। आग के इस गला काट प्रतियोगिता में बच्चे दिन भर पढ़ाई के चक्कर में पड़े रहते है बच्चों को खलने का अवसर कम ही मिलता है। अगर बच्चे जरा फ्री भी हुए तो मोबाइल में जुट जाते है इसीलिए आदित्य ठाकरे और जैकी भगनानी ने बच्चों को कसरत करने, खेलने हमेशा शारीरिक मेहनत करने के फायदे के बारे में बताया। इस मौके और विधायक सुनील प्रभु सहित शिवसेना के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़