मालाड में ‘आपकॉन आयुर्वेदिक संवाद 2016’

  • जयाज्योती पेडणेकर & मुंबई लाइव टीम
  • स्वास्थ्य

मालाड - आयुर्वेद के प्रचार और प्रसार के लिए एसोसिएशन ऑफ आयुर्वेदिक प्रैक्टिशनर्स संस्था की तरफ से मालाड (पश्चिम) के एसपी ऑडिटोरियम में ‘आपकॉन आयुर्वेदिय संवाद 2016’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डॉ. निलेश दोषी और डॉ. दिलीप त्रिवेदी के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में देश भर के आयुर्वेद क्षेत्र के अनेक मान्यवर डॉक्टर उपस्थित थे। डॉ.गोपकुमार, डॉ. एल महादेवन, डॉ. मिताली मुखर्जी, डॉ. निगम, डॉ. राजेंद्र राणावत, डॉ. रमेश शर्मा, डॉ. निलेश दोषी और डॉ. दिलीप त्रिवेदी जैसे डॉक्टरों ने आयुर्वेद के विभिन्न विषयों पर चर्चा और मार्गदर्शन भी किया। इस कार्यक्रम में डॉ. दिलीप त्रिवेदी ने बताया कि आयुर्वेद दवा के साथ मरीज की 100% सहयोग देना आवश्यक है,सिर्फ दवा लेने से काम नहीं चलेगा इसके लिए आचार और विचार भी शुद्ध रखने होंगे। उन्होंने जीवनशैली बदलने पर भी जोर दिया। डॉ.गोपकुमार ने थॉयरॉईड, मधुमेह जैसे रोग का आयुर्वेद में एकदम सरल उपचार भी बताया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़