एड्स के मरीजों के लिए 'मैत्र' ऐप

मुंबई - एचआईवी एड्स से ग्रस्त मरीजों का मानोबल बढ़ाने के लिए बीएमसी ने 'मैत्र' ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के माध्यम से उपचार केंद्र, औषधोपचार व रोग के संबंध में सलाह दी जाएगी। बीएमसी का मानना है कि इस कदम से एड्स के रोगियों को काफी लाभ होगा।

एड्स के मरीजों को घर बैठे सही सलाह और जानकारी मिलेगी इस मकसद से बीएमसी ने यह ऐप लॉन्च किया है। 'जॉन्सन एंड जॉन्सन' और 'युवर टेक्नोलॉजी' संस्थाओं ने यह ऐप बनाया है। इस ऐप को विनामूल्य प्रायोगिक तौर पर शुरु किया गया है। 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस है मरीजों के लिए यह ऐप एक तौहफा होगा। 1 दिसंबर को ही यह ऐप महापौर स्नेहल आंबेकर के हाथों केईएम अस्पताल में लॉन्च होगा। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़