कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में शादी-विवाह और अन्य समारोह के लिए सरकार की तरफ से नए नियम जारी किए गए हैं। इस नए नियम के अनुसार अब शादी में अधिकतम सिर्फ 25 मेहमान ही शाामिल हो सकेंगे, पहले यह संख्या पचास थी। इसके अलावा सभी आयोजनो में मास्क समेत कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) का पालन अनिवार्य है
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में नई गाइडलाइन जारी की है।
नए आदेश के मुताबिक, आयोजित किसी भी समारोह में लोगों के बैठक की समूचित व्यवस्था होनी चाहिए, यानी सोशल डिस्टेंस (social distances) का पालन करना अति आवश्यक है। साथ ही जहां भी कार्यक्रम हो वहां कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा।
समारोह स्थल पर सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई की जिम्मेदारी भी आयोजकों की ही होगी। नियमों का पालन नहीं होने पर आयोजकाें पर ही कार्रवाई होगी।
हालांकि लोग मात्र 25 मेहमानो को लेकर असंतुष्ट हैं। लोगों का कहना है कि, यह संख्या काफी कम है, इसमें तो घर वाले भी शामिल नहीं हो पाएंगे। रिश्तेदार, बैंड बाजा सहित अन्य जरूरी लोगों को छोड़ना पड़ेगा।
गौरतलब है कि, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 8 हजार 737 नए मरीज सामने आए, जबकि 21108 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए।
इस दौरान 255 लोगों ने इस महामारी की वजह से दम तोड़ दिया। इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की तादाद 13,6342 हो गई है।
आंकड़ें के मुताबिक, इस दौरान प्रदेश में कुल 2,79,581 सैम्पल टेस्ट हुए। सबसे ज्यादा 20 मौतें मेरठ जिले में हुईं है। तो वहीं लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा 502 नए मामले पाए गए। लखनऊ में इस अवधि में 1459 लोग स्वस्थ हुए, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।