अब मानसिक रोगियों के लिए भी वन रूपी क्लिनिक

अब वन रूपी क्लिनिक मानसिक रोगियों के लिए भी कम खर्च में उनका उपचार करेगी। मानसिक बीमारियों में लगने वाली महंगे ईलाज को देखते हुए वन रूपी क्लिनिक ने यह निर्णय लिया है। सोमवार से यह सेवा शुरू कर दी गयी है। मध्य रेलवे के कुर्ला, घाटकोपर, मुलुंड, ठाणे, मानखुर्द और वाशी जैसे स्टेशनों पर यह सेवा शुरू कर दी गयी है। यह सेवा शाम 4 से 6 बजे तक शुरू रहेगी। हर स्टेशनों के लिए अलग अलग दिन निर्धारित किये गये हैं। घाटकोपर में आज सेवा स्प्म्वार के दिन यानी आज के दिन शुरू थी।

अवसाद, अकेलापन, डर, व्यसन सहित अन्य मानसिक बीमारियों का ईलाज मात्र एक रुपए में किया जाएगा। इस योजना के लिए मानसिक रोग विशेषज्ञ और डिएडिक्शन फ्री मुंबई असोसिएशन डॉ. स्नेहा आर्या की सहयोग सराहनीय है। इस कार्य में उनके सहयोगी मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ.सागर मुंदडा भी उनकी मदद करेंगे।

आज (सोमवार) से यह सुविधा घाटकोपर स्टेशन में शुरू कर दी गयी है। आज शाम 4 बजे से लेकर 6 बजे के दौरान 10 से 12 मरीज  आएं थे। यह सभी मरीज किसी न किसी व्यसन के आदि हो चुके थे। राहुल घुले, प्रमुख, वन रुपी क्लिनिक

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़