हड़ताल वापस, लेकिन सिर्फ 87 डॉक्टर्स सेवा पर

मुंबई - मार्ड ने भले ही यह आश्वासन दिया है कि उसके सदस्य अपना आंदोलन पीछे लेंगे, बावदूज इसके कई डॉक्टरों ने शुक्रवार शाम तक अपनी हड़ताल खत्म नहीं की थी। हालांकि शुक्रवार शाम को सरकार के आश्वासन के बाद मार्ड के साथ-साथ आईएमए के सदस्यों ने भी अपनी हड़ताल वापस ले ली।
हालांकि अभी तक सिर्फ 87 डॉक्टरों ने ही अपनी सेवाएं देनी शुरु की है और 310 डॉक्टर ने हड़ताल में हिस्सा ही नहीं लिया था। यानि की कुल मिलाकर बीएमसी के अस्पतालों में मौजूदा वक्त में 397 डॉक्टर ही अपनी सेवा दे रहे हैं।
बीएमसी के केईएम, सायन, नायर के साथ-साथ कुपर व अन्य 16 उपनगरीय अस्पतालों में 1863 रेजिडेंट डॉक्टर्स हैं । जिसमें से सिर्फ 397 डॉक्टर ही अपनी सेवा दे रहे हैं। हालांकि शनिवार सुबह से उम्मीद जताई जा रही है कि बाकी के निवासी डॉक्टर भी अपनी सेवाएं देना शुरु कर सकते हैं।

हर एक अस्पताल में पुलिस चौकी
बीएमसी के सभी अस्पतालों में पुलिस चौकी बनाई जाएगी। इसके साथ ही अस्पतालों में अलार्म सिस्टम भी लगाया जाएगा। बीएमसी अस्पतालों में फिलहाल बीएमसी के 773 सुरक्षाकर्मचारी हैं। जिसके साथ ही राज्य सरकार के 397 सुरक्षा कर्मचारी और सीसीटीवी भी लगाई जाएगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़