हेल्थ कैंप, रंगोली व चित्रकला स्पर्धा

घाटकोपर – प्रगति फाउंडेशन व मल्टीटेक कॉम्युटर्स की ओर से हेल्थ शिविर, रंगोली व चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया। म्युनसिपल कॉलनी स्थित भटवाडी में रविवार को सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक हेल्थ कैंप चला। उसके बाद दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक रंगोली व चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया। शिविर में मुफ्त नेत्र जांच, दांत जांच, रक्तदान किया गया। इसके अलावा मुफ्त चश्मों का वितरण भी किया गया। रंगोली में 10 व चित्रकला में 80 प्रतियोगी शामिल हुए। चित्रकला स्पर्धा में यश चव्हाण को प्रथम व ऋषिकेश नेहले को द्वितीय जबकि रंगोली में मंजुला पावरे को प्रथम व पूजा चव्हाण को द्वितीय ईनाम मिला।

अगली खबर
अन्य न्यूज़