टीबी अस्पताल को शिवसेना नगरसेवक की तरफ से भेंट

शिवड़ी – शिवड़ी के मनपा टीबी अस्पताल में शिवसेना के नियुक्त नगरसेवक अवकाश जाधव ने अपनी निधि से 36 लाख रूपये का मेडिकल उपकरण भेंट देकर अस्पताल की आर्थिक रूप से मदद की। इस अस्पताल में पुरे भारत से टीबी के मरीज इलाज करवाने आते हैं। उन मरीजों का अच्छी तरह से ईलाज हो इसके लिए अवकाश जाधव ने मेडिकल एक्युप्मेंट भेंट किया। जाधव ने कहा कि मरीजों को प्रोटीन युक्त आहार की जरुरत होती है। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है.इसके साथ ही आने वाले तीन महीने में अन्य सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। इस मौके पर आरोग्य समिति के अध्यक्ष प्रशांत कदम, म्युनिसिपल कामगार सेना के अध्यक्ष बाबा कदम, सचिव सत्यवान जावकर, रचना अग्रवाल, केईएम अस्पताल के अधिष्ठाता डॉ. एचडी. ग्वालीन, मेडिकल अधीक्षक डॉ. जगदीश केणी, डॉ. ललितकुमार आनंदे सझित अस्पताल के तमाम कर्मचारी उपस्थित थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़