मुंबई महापालिका के शारीरिक शिक्षण विभाग के तरफ से 17 स्पोर्टस सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है। इस स्पोर्टस सेंटर के अंतर्गत महापालिका स्कूलों के विद्यार्थियों के स्कूल से लगे मैदान में क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल,कबड्डी,खो-खो के कृत्रिम घास के मैदान (टर्फ) सीएसआर के मार्फत तैयार करने का निश्चित किया है।
मुंबई महापालिका के शिक्षण विभाग के अंतर्गत शारीरिक शिक्षण स्वतंत्र उपविभाग कार्यरत है। शारीरिक शिक्षण विभाग के 17 विभागांतर्गत विविध क्रीडा स्पर्धा उपक्रम व उसके लिए आवश्यक सामाग्री का नियोजन किया जाता है। महापालिका के विद्यार्थी शासकीय क्रीडा स्पर्धा में जिलास्तरीय, विभागस्तरीय, राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी शामिल होते हैं। पिछले शैक्षणिक वर्ष में राज्य स्तर पर 37 और राष्ट्रीय स्तर पर 6 महापालिका के विद्याथी शामिल हुए थे। जिसे देखते हुए महापालिका ने 17 स्पोर्टस सेंटर बनाने का निर्णय लिया है। जिसे स्टेप बाय स्टेप बनाने की सूचना उपायुक्त (शिक्षण) मिलिन सावंत ने दी है।
महापालिका स्कूल के पास खेलने के मैदान - 94
अच्छी हालत में महापालिका स्कूल खेल के मैदान - 40
खेल के मैदान जिन्हें मेकओवर की जरूरत है- 54