एसपीपीएल का एक और प्रयास

मुंबई - लोगों को सस्ते घर उपलब्ध करवाने के लिए शिवशाही पुनर्वसन प्रकल्प लिमिटेड (एसपीपीएल) की योजना सफल होती नहीं दिख रही है। एसपीपीएल की इस योजना को अब तक केवल 6 बिल्डरों का प्रतिसाद मिल पाया है, लेकिन घरों की कीमत 60 से 70 लाख रुपए होने की वजह से यह योजना खटाई में पड़ती दिख रही है। यही वजह है कि इस योजना को गति देने का निर्णय एसपीपीएल ने लिया है। जिसके अनुसार आर्थिक अडचनों की वजह से रुके प्रकल्पों के बिल्डरों के लिए दूसरी निविदा निकाली जाएगी। इस बात की जानकारी सूत्रों से मिली है। नोटबंदी के चलते घरों की कीमत कम होने की संभावना जताई जा रही है। जिसके चलते बिल्डर सस्ते घर प्राप्त कर सकते हैं इसलिए दूसरी बार निविदा निकाली जाएगी। बता देें कि राज्य सरकार ने सस्ते घरों की योजना की जिम्मेदारी एसपीपीएल को सौंपी है, लेकिन उसके पास जगह नहीं होने से दिक्कत पैदा हो रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़