सस्ता घर: सिडको 1100 घरों के लिए जल्द मंगाएगा आवेदन

आने वाले नए साल में घरों की बारिश होने वाली है मुंबई मंडल सहित कोंकण मंडल भी घरों की लॉटरी निकालने की प्रक्रिया शुरू किया है म्हाडा कोंकण मंडल आने वाले नए साल में 5 हजार घरों की लॉटरी निकालेगा लेकिन उसके पहले सिडको 1100 घरों की लॉटरी का विज्ञापन जल्द ही जारी करने वाला है  यह सारी प्रर्किया अगले साल होगी

सिडको ने इसी साल 2 अक्टूबर को पीएम आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के लिए 14838 घरों करे लिए लॉटरी जारी किया था, लेकिन इनमें से 1100 घरों के लिए कोई प्रतिसाद नहीं मिला इन घरों में पत्रकार सहित अन्य वर्गों के लिए भी घर शामिल थे। इसीलिए अब इन घरों के लिए सिडको ने अलग से लॉटरी जारी करने का निर्णय लिया था

म्हाडा के कानून के मुताबिक जिन वर्ग के घरों के लिए शून्य आवेदन आते हैं उन्हें वोटिंग लिस्ट में शामिल नामों को क्रमानुसार दे दिया जाता है सिडको में एससी एसटी पिछड़ा जैसा कोई भी आरक्षण का प्रावधान नहीं बनाया गया है 

सूत्रों के मुताबिक़ इन 1100 घरों के विज्ञापन जनवरी महीने में ही आ सकते हैं। ये घर तलोजा, द्रोणागिरी, खारघर, घणसोली और कलंबोली  जैसे इलाके में स्थित हैं आशा जताई जा रही है इन घरों से उनकी भी इच्छाएं अवश्य पूरी होंगी जिन्होंने खुद के घर होने का सपना पाले हुए हैं

पढ़ें: सिडको ने लाभार्थियों को दी राहत, डॉक्युमेंट्स जमा करने की बढ़ाई अवधि

अगली खबर
अन्य न्यूज़