रेलवे हुआ गंदगी का शिकार

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • इन्फ्रा

चर्चगेट – पीएम मोदी द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान में भारतीय रेलवे ने भी गंदगी के खिलाफ ‘गंदगी के खिलाफ रेलवे की जंग’ नाम से मुहीम चलाई है, लेकिन ‘चिराग तले अंधेरा’ वाली बात सिद्ध करते हुए चर्चगेट स्टेशन के अपर पुलिस महासंचालक,रेलवे ऑफिस के बाहर ही कचरे का ढेर लगा हुआ है। ईमारत के बाहर निर्माण कार्य सामान रखा हुआ है, जिससे मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। यही नहीं ईमारत की सीढियों पर पान की पीक और दुर्गन्ध फैली हुई है। लेकिन इस तरफ रेलवे अधिकारीयों का ध्यान नहीं जा रहा है। जब इस बारे में रेलवे के जन सम्पर्क अधिकारी गजानन म्हापूतकर से पूछ गया तो उन्होंने संबंधित विभाग उनके पास न होने जैसा टका सा जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ लिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़